केमसारी पिपली टीन सेड के बांध विस्थापितो को मिले मलिकाना हक- राकेश राणा

टिहरी गढ़वाल। केमसारी पीपली टीन सेड के टिहरी बांध विस्थापितों को मालिकाना हक दिलाने की मांग को लेकर संघर्ष समिति का धरना आज पांचवें दिन भी जारी रहा ।
टिहरी बांध निर्माण के समय वर्ष 2002 से 2005 तक जिनका विस्थापन नहीं हो पाया था उन विस्थापितों को जिला प्रशासन और पुनर्वास विभाग द्वारा नई टिहरी के केमसारी पिपली स्थित टीन विस्थापित किया गया था लेकिन 25 साल बीत जाने के बाद भी उन्हें आज तक मालिकाना हक नहीं मिल पाया जिस वजह से वह सभी जीर्ण शीर्ण आवसो में रहने को मजबूर है।
आज धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश राणा टिहरी विधानसभा में कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र रमोला प्रदेश कांग्रेस के महासचिव विजय गुनसोला प्रदेश कांग्रेस के सचिव सैयद मुशर्रफ अली पूर्व शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री दर्शनी रावत पूर्व जिला पंचायत सदस्य शांति शाह जिला उपाध्यक्ष मुर्तजा बेग प्रवेज अहमद आज धरना स्थल पर आंदोलन कारियों के समर्थन में पहुंचे।
जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राकेश राणा और नरेंद्र चंद रमोला ने कहा कि जिन विस्थापितों को पुनर्वास विभाग द्वारा तत्कालीन समय में केमसारी पीपली टीन सेड में विस्थापित किया गया आज उनकी स्थिति बहुत खराब है और यह लोग मलिकाना हक की मांग को लेकर विगत कई दिनों से धरने पर बैठे हैं लेकिन जिला प्रशासन और राज्य सरकार के कान में जू नहीं रेंग रहा है।
जबकि पूर्व में हुए विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान वर्तमान सरकार के लोगों ने विस्थापितों को कई तरह के लुभावने वादे किए थे।
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव विजय गुनसोला और प्रदेश सचिव सैयद मुसरफ़ अली ने कहा कि जिला प्रशासन और पुनर्वास विभाग को तत्काल पिपली केंमसारी टीम के विस्थापितों को मालिकाना हक देना चाहिए जिससे वह अपना बेहतर जीवन यापन कर सके।
पूर्व शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल और दर्शनी रावत ने कहां की जब तक विस्थापितों को उनका मालिआना हक नहीं मिलता हम प्रभावितों के साथ संघर्ष करेंगे और इस लड़ाई को मुकाम तक पहुंचेंगे।
आज धरना स्थल पर संघर्ष समिति के संरक्षक सुरेंद्र घई और मनीष तोमर ने अपनी एक सूत्री मांग को फिर दोहराते हुए कहा कि प्रशासन को यथाशीघ्र हमारी मांग पूरी करनी चाहिए धरना स्थल पर जमीर अहमद रविराज मनीष तोमर सुरेंद्र खत्री नजाकत अली सीताराम सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।
धरने को समर्थन देने आज कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश राणा वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेंद्र चंद रमौला विजय गुनसोला, सैयद मुसरफ़ अली ,देवेंद्र नौटियाल मूर्तजा बेग प्रवेश अहमद दर्शनी रावत शांति शाह रवि राज सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।



