शंकराचार्य स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद जी से दुर्व्यवहार निंदनीय : शान्ति प्रसाद भट्ट

देहरादून, 18 जनवरी 2026। ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद जी महाराज एवं उनके अनुयायियों के साथ मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर प्रयागराज कुंभ मेले के दौरान हुई अभद्रता को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने घोर निंदनीय बताया है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शान्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि हिंदू सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक शंकराचार्य जी की पेशवाई के दौरान “गौ माता राष्ट्र माता” जैसे बैनर और धार्मिक प्रतीकों को लेकर निकाली जा रही शांति पूर्ण यात्रा पर उत्तर प्रदेश सरकार की पुलिस द्वारा लाठीचार्ज एवं दुर्व्यवहार किया गया। मीडिया में सामने आए दृश्य अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं अमानवीय हैं।
उन्होंने कहा कि संत समाज का इस प्रकार अपमान न केवल धार्मिक आस्थाओं पर प्रहार है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों के भी विरुद्ध है। कांग्रेस पार्टी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती है और दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग करती है।
शान्ति प्रसाद भट्ट ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपेक्षा की कि वे इस घटना पर सार्वजनिक रूप से शंकराचार्य जी महाराज से क्षमा याचना करें और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाएं।



