मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी में यश रावत का शानदार प्रदर्शन, तीन पदक किए अपने नाम

देहरादून/टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रायोजित मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी (खेल महाकुंभ) के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में गुरु राम राय इंटर कॉलेज, नरेंद्र नगर में अध्ययनरत यश रावत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का नाम रोशन किया।

दिनांक 20 जनवरी 2026 को देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित इस प्रतियोगिता में यश रावत ने अंडर-19 बालक वर्ग के अंतर्गत टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक, व्यक्तिगत स्पर्धा में एक रजत एवं एक कांस्य पदक
अपने नाम किया। यश रावत ने यह सभी पदक आउटडोर 70 मीटर तीरंदाजी प्रतियोगिता में अर्जित किए।
इस उपलब्धि पर यश रावत ने अपने कोच श्री रमेश सेमवाल का विशेष आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि श्री रमेश वर्तमान में उत्तराखंड आर्चरी एसोसिएशन के सचिव पद पर भी कार्यरत हैं।
यश रावत वर्तमान में 14 बीघा, मुनि की रेती के निवासी हैं। उनके माता-पिता दोनों अध्यापक हैं, जिनका उन्हें निरंतर मार्गदर्शन एवं सहयोग मिलता रहा है।
यश की इस सफलता पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है तथा विद्यालय, परिवार एवं खेल प्रेमियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।



