जन सुनवाई में 21 शिकायतें दर्ज
सरकारी आवासों में अवैध रूप से रह रहे लोगों को नोटिस जारी करने के निर्देश
गढ़ निनाद * 24 फ़रवरी 2020
नई टिहरी: जिलाधिकारी डाॅ.वी.षणमुगम की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में कुल 21 शिकायतें दर्ज की गयी। जो कि समाज कल्याण, जल संस्थान, पुनर्वास, लोक निर्माण विभाग आदि विभागों से संबंधित थी। ग्राम दिवाडा विकासखण्ड चम्बा के शिकायतकर्ता अमर सिंह नेगी ने स्वजल परियोजना के अंतर्गत शौचालय के निर्माण कार्यो का भुगतान न किये जाने की शिकायत पर जिलाधिकरी ने मुख्य विकास अधिकारी को जांच के निर्देश दिये हैं।
टिहरी नगर पालिका अध्यक्ष सीमा कृशाली ने नवोदय विद्यालय पौखाल में छात्रों को हो रही दिक़्क़तों की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया, इस पर जिलाधिकारी ने उरेडा को सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के निर्देश दिए। कृशाली ने कहा कि के0 ब्लाक में कई ट्रक मिट्टी पड़ी है लोक निर्माण विभाग को बार बार कहने पर भी नहीं हटा रहे इससे सफ़ाई अभियान में दिक्कतें आ रही हैं। इस पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण और जल संस्थान को पालिका का सहयोग करने को कहा। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि पूल्ड हाउस में जो बाहरी लोग बिना अलॉटमेन्ट के रह रहे हैं उनको तत्काल नोटिस जारी करें।
इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवराज सिंह सजवाण की शिकायत पांगरखाल गधेरे में सीवर बहने के कारण दुर्गंध से मुक्ति दिलाने, पलास के विकास थपलियाल के विद्युत संयोजन स्थापित करने, सदस्य जिला पंचायत बागी हितेश चौहान के प्रकरण नई टिहरी-बुडोगी मोटर मार्ग के किमी-1 पर मुख्यमंत्री की घोषणा संबंधी पुल निर्माण कार्य अभी तक प्रारम्भ न होने ,कोटी मगरों की विजेन्दी देवी व देवेन्द्री देवी ने विधवा पेंशन न मिलने की शिकायत दर्ज की।
24 Feb., 2020
डीएम डॉ वी षणमुगम की अध्यक्षता में जनता दरबार.#dmtehri#vshunmugam#dmshunmugam pic.twitter.com/qGvdHyUGiv— Garh Ninad (@GarhNinad) February 24, 2020
वहीं रमोलगाॅव के ठेकेदार पदम सिंह मिश्रवाण ने लम्बगांव-बिजपुर-पनियाला मोटर मार्ग के किमी 6-8 में किये गये कार्यो का उचित भुगतान न करने पर भूख हड़ताल करने , केमसारी के मस्त राम के मोलधार में अतिक्रमण को हटाने, भेलुन्ता प्रताप नगर की सीता देवी के आंगनबाड़ी सहायिका पद पर नियुक्ति करने, जाखणीधार के ज्ञान सिंह ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन दिलाये जाने समेत कई शिकायतें दर्ज हुई। जिनपर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
जनता दरबार मे सीडीओ अभिषेक रुहेला, डीएफओ कोको रोसे, सीएमओ डाॅ मीनू रावत, पीडी भरतचन्द्र भट्ट, डीडीओ आनन्द सिंह भाकुनी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डाॅ पीएस रावत, डीएसटीओ निर्मल शाह, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक एसएस बिष्ट, ईई लोनिवि केएस नेगी, एआरटीओ एनके ओझा, जीएम डीआईसी महेश प्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, जिला उद्यान अधिकारी डाॅ डीके तिवारी, जिला सेवायोजन अधिकारी विक्रम, जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाश भदौरिया, जिला युवा कल्याण अधिकारी डाॅ मुकेश चन्द्र डिमरी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।