कांग्रेस ने की विधानसभा सत्र बढ़ाने की मांग
गढ़ निनाद * 24 फ़रवरी 2020
नई टिहरी: जिला कांग्रेस कमेटी ने आगामी तीन मार्च से गैरसैंण में प्रस्तावित विधानसभा सत्र को कम से कह 15 दिन चलाने का अनुरोध किया है। आज नव नियुक्त जिलाध्यक्ष राकेश राणा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि प्रदेश की जनता के हित नीति निर्धारण करने में विधानसभा का महत्वपूर्ण योगदान होता है। यह मात्र औपचारिकता भर न हो, इसलिए सत्र को कम से कम 15 दिन तक चलाया जाना चाहिए।
राणा ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों का रिकॉर्ड उठाकर देखें तो उत्तराखंड विधानसभा सत्र 10-12 दिन से ज़्यादा नहीं चला है, जो शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि सत्र में जहां सरकार द्वारा अपने गये कार्यों का लेखा-जोखा पेश करती है, वहीं विपक्ष को भी सरकार की नाकामियों पर बहस करने का मौका मिलता है। इसलिए सत्र को बढ़ाया जाना चाहिए।
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष राकेश राणा, प्रदेश सचिव कुलदीप पंवार, लखबीर चौहान, श्रीमती कौशल्या पांडेय, श्रीमती लखपति पोखरियाल, अनीता थपलियाल, नीमा नेगी, सीमा धनाई आदि शामिल रहे।