ग्राफिक एरा ने अंतराष्ट्रीय शान्ति दिवस में हासिल किये तीन अवार्ड
ग्राफिक एरा ने अंतराष्ट्रीय शान्ति दिवस में हासिल किये तीन अवार्ड
देहरादून, 23 सितम्बर
अंतराष्ट्रीय शान्ति दिवस पर आईआईटी रूड़की परिसर में स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वैलफेयर एसोसिएशन एवं परवेज सागर फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित शांति महोत्सव में ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल की नन्हीं पंखुड़ी को “ग्लोबल स्कूल अंबैस्डर फाॅर पीस अवार्ड” से नवाजा गया। “क्लाईमेट एक्शन फाॅर पीस” विषय पर आयोजित इस अंतराष्ट्रीय महोत्सव में पंखुड़ी सबसे कम उम्र की वक्ता थी।
नन्हीं पंखुड़ी ने “वाटर कंजरवेशन फाॅर पीस” विषय पर भाषण देकर लोगों को हैरत में डाल दिया। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग की छात्रा मन्सवी को ग्लोबल स्टूडैन्ट अंबैस्डर फाॅर पीस और सिविल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डॉ0 संजीव कुमार को इस वर्ष का ग्लोबल फैक्लटी अंबैस्डर फाॅर पीस अवार्ड दिया गया।
स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वैलफेयर एसोसिएशन एवं परवेज सागर फ़ाउंडेशन के बैनर तले आयोजित इस शांति महोत्सव में देश के नामी फैशन आईकाॅन, सामाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठ पत्रकारों, वरिष्ठ अधिकारियों और प्रौफेसरों ने अपने विचार रखे। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो0 (डॉ0 ) आर0 के0 शर्मा ने भी महोत्सव के दौरान “फाइट अंगेस्ट क्लामेट चेंज एण्ड प्रमोट पीस” विषय पर प्रस्तुति दी।