Ad Image

बर्फीले तूफान का कहर: 4 जवान शहीद और 2 नागरिकों की भी मौत

बर्फीले तूफान का कहर: 4 जवान शहीद और 2 नागरिकों की भी मौत
Siachen-Icy-Storm-wreaked-havoc:-4-soldiers-and-2-civilians-killed
Please click to share News

देश/दुनिया

सियाचीन में बर्फीले तूफान ने मचाया कोहराम चार जवान शहीद और 2 नागरिकों की भी मौत। सोमवार को साढ़े तीन बजे करीब आये बर्फीले तूफान में भारतीय सेना की 8 सदस्यों की पेट्रोलिंग टीम फंसी गई थी। सियाचिन ग्लेशियर में आये बर्फीले तूफान की चपेट आई भारतीय सेना की पोस्ट के 4 जवान शहीद हो गए, जबकि दो स्थानीय नागरिकों की मौत भी हो गई।

बाद में रेस्क्यू टीम ने तूफान में फंसे 8 सेना के सदस्यों को बाहर निकाल लिया था किंतु 4 जवानों ने इलाज के दौरान शहीद हो गए। मृतकों में दो स्थानीय लोग भी शामिल हैं। सात लोग गंभीर हालात में है जिनका इलाज चल रहा है।

इस ग्लेशियर की ऊंचाई लगभग 18,000 फुट से अधिक है। पेट्रोलिंग पार्टी के जवानों को रेगुलर ड्यूटी के दौरान इस तूफान का सामना करना पड़ा था। इसी साल फरवरी में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भी भारी हिमस्खलन हुआ था, जिसमे माछिल सेक्टर स्थित आर्मी पोस्ट इसके चपेट में आ गयी थी जिस कारण 3 जवानों की मौत और एक घायल हुए थे।


Please click to share News

admin

Related News Stories