क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान एवं सदस्य ग्राम पंचायत हेतु उपचुनाव की घोषणा
जनपद में 3 क्षेत्र पंचायत, 8 ग्राम प्रधान एवं 3513 सदस्य ग्राम पंचायत पर होना है उपचुनाव
नई टिहरी * गढ़ निनाद, 04 दिसम्बर 2019
राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड द्वारा जारी अधिसूचना के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 वी0 षणमुगम ने समस्त विकास खण्डों के सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के अधिसूचना जारी होने की तिथि तक विभिन्न कारणों से रिक्त रह गये पदों/स्थानों पर जो किसी न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित न हो पर उप-निर्वाचन कराये जाने के लिए समय सारणी जारी करते हुए निर्देश दिये है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में आगामी 09 एवं 10 दिसम्बर 2019 को पूर्वान्ह 10 से सांय 05 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा किये जायेंगे। 11 दिसम्बर को पूर्वान्ह 10 से कार्य समाप्ति तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच, 12 दिसम्बर को पूर्वान्ह 10 से अपरान्ह 01 तक नाम वापसी एवं अपरान्ह 01.30 बजे से कार्य समाप्ति तक निर्वाचन प्रतीक आवंटन, 19 दिसम्बर पूर्वान्ह 08 बजे उपरान्ह 05 बजे तक मतदान एवं 21 दिसम्बर को पूर्वान्ह 08 बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना की तिथि एवं समय निर्धारित किया है।