Ad Image

कीर्तिनगर में बहुद्देश्यीय शिविर आयोजित

कीर्तिनगर में बहुद्देश्यीय शिविर आयोजित
कीर्तिनगर में बहुद्देश्यीय शिविर आयोजित
Please click to share News

सीडीओ ने जनता दरबार में दर्ज 59 में से 32 शिकायतों का मौके पर किया निस्तारण

गद निनाद समाचार * नई  टिहरी, 20 दिसम्बर 2019 

विकासखण्ड मुख्यालय कीर्तिनगर मे मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। शिविर में आयोजित जनता दरबार में कुल 59 शिकायतें दर्ज की गयी जिसमें से 32 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण किया गया शेष पर सम्बन्धित अधिकारियों 15 दिन के भीतर कार्यवाही के निर्देश दिए गए। दर्ज शिकायतों में अधिकांश मामले पीएमजीएसवाई, समाज कल्याण, लोनिवि, विद्युत, शिक्षा से सम्बन्धित थी। 

शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 16 दिव्यांग प्रमाण पत्र, 30 अटल आयुष्मान गोल्डन कार्ड तथा राजस्व विभाग द्वारा 39 आय प्रमाण पत्र एवं 10 जाति प्रमाण पत्र जारी किये गये। शिविर में डंगचचा-डांगचैरा मोटर मार्ग, चोनीखाल- खोगचा- पाणव मोटर मार्ग से अवरुद्ध जन सुविधाओं को चालू करने, ग्राम पंचायत नौडा में पेयजल एवं रास्ते, चौरास सिंचाई नहर (गूल) की मरम्मत करवाने, मलेथा की भूमि पर जबरन कब्ज़े को हटाने समेत कई शिकायतें दर्ज की गई। 

प्रधान ग्राम पंचायत मैखण्डी सुनीता ने पैन्यूला बैण्ड से मैखण्डी मोटर मार्ग के सम्बन्ध में, ग्राम डडुआ के सुन्दर सिंह ने शराब फैक्ट्री की जमीन पर राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा जाॅच करवाने के अलावा पीएमजीएसवाई, लोनिवि, समाज कल्याण, शिक्षा विभागों से सम्बन्धित शिकायतें दर्ज की गयी। जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही के निर्देश दिये।

इस अवसर पर डीडीओ आनंद सिंह भाकुनी, एसडीएम मुक्ता मिश्र, प्रमुख कीर्ति नगर सोहन सिंह पंवार, बीडीओ आर.पी.एस. नेगी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डाॅ पीएस रावत, एसीएमओ डाॅ दीपा रुबाली, जीएम डीआईसी महेश प्रकाश, जिला उद्यान अधिकारी डाॅ डीके तिवारी, समाज कल्याण अधिकारी अविनाश भदौरिया, सेवायोजन अधिकारी विक्रम, डीपीओ संदीप अरोड़ा, के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।


Please click to share News

admin

Related News Stories