आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर सरकार सख़्त
टिहरी/पौड़ी में सेवा समाप्ति के मौखिक निर्देश
गढ़ निनाद समाचार * 25 जनवरी 2020
देहरादून/नई टिहरी: कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर राज्य सरकार की चेतावनी के बाद अब बर्खास्तगी की तलवार लटकने लगी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बीते डेढ़ माह से हड़ताल पर हैं। इससे पोषण अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के साथ पल्स पोलियो अभियान जैसे कार्यक्रम प्रभावित हो रहे हैं।
सरकार ने सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों को काम पर न लौटने पर इनकी सेवा समाप्त करने के मौखिक निर्देश दे दिए गए हैं। टिहरी और पौड़ी में हड़ताली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा समाप्त किए जाने की चेतावनी दे दी गई है। निदेशक झरना कमठान ने बताया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिलाधिकारी के जरिये इस मामले में अंतिम कार्रवाई करेंगे।