अल्मोड़ा में सीडीओ ने लगाया जनता दरबार
गढ़ निनाद समाचार * अल्मोड़ा 6 जनवरी 2020
मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल ने जनता मिलन कार्यक्रम में लोगों की कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया । उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को जनपद स्तर पर होने वाले शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करने के निर्देश दिये।
उन्होंने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों को पूनाकोट-पेटशाल मोटर मार्ग निर्माण में हुयी क्षति का मुआवजा देने के निर्देश दिये। नगर में आवारा कुत्तों की शिकायत पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका व पशु चिकित्साधिकारी को मौसम अनुकूल होने पर कुत्तों को बन्ध्याकरण करने के निर्देश दिये। जनता मिलन में मल्ला जोशी खोला में जलापूर्ति सुचारु नहीं होने की शिकायत पर उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को फटकार लगाई।
इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी सिविल सोयम के0एस0 बिष्ट, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हयांकी, आरटीओ शैलेश तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भीमसिंह मेर के अलावा समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।