उत्तराखंडब्रेकिंगविविध न्यूज़

खुशखबरी: एयर मार्शल विजय पाल सिंह राणा राष्ट्रपति के सर्वोच्च सम्मान ‘परम विशिष्ठ सेवा पदक’ से सम्मानित

Please click to share News

खबर को सुनें

भारतीय वायु सेना की प्रबंधक शाखा के प्रमुख हैं राणा, पूर्व में भी मिल चुके हैं कई विशिष्ट सम्मान

नई टिहरी। टिहरी जिले ही नहीं उत्तराखंड के लिए आज सुखद खबर है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर टिहरी जिले के एयर मार्शल विजय पाल सिंह राणा को उनकी परम विशिष्ठ सेवाओं के लिए राष्ट्रपति के  सर्वोच्च सम्मान परम विशिष्ठ सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। 

एयर मार्शल राणा भारतीय वायु सेना की प्रबंधक शाखा के प्रमुख हैं। इससे पहले एयर मार्शल राणा डायरेक्टर जनरल एडमिनिस्ट्रेशन, असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ,और सीनियर एयर ऑफिसर इन चार्ज एडमिस्ट्रेशन भी रह चुके हैं। कारगिल युद्ध में उन्होंने एयर डिफेंस रडार यूनिट की कमान संभाली थी और ऑपरेशन पराक्रम के दौरान भी उनकी तैनाती रही। वे डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन और स्टाफ कॉलेज जांबिया में इंस्ट्रक्टर भी रहे। 

31 जनवरी को हो रहे सेवानिवृत्त 

लगभग चार दशक से कार्यरत  एयर मार्शल राणा ने वायु सेना के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर अभूतपूर्व योगदान दिया है और

31 जनवरी 2022 को वह वायु सेना से सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

कोविड में निभाई अहम भूमिका

पिछले लगभग दो वर्षों से कोरोना महामारी की समस्या से निपटने के लिए वायुसेना ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एयर मार्शल राणा को कोरोना से निपटने की तमाम गतिविधियों के लिए वायु सेना का मुख्य संयोजक बनाया गया था और उन्होंने इस क्षेत्र में बहुत ही प्रशंसनीय कार्य किया है।

2014 में भी मिला विशिष्ट सेवा पदक

उन्हें इससे पहले 2014 में राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवा पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है।

एयर मार्शल राणा इस पद पर पहुंचने वाले टिहरी जिले के पहले वायु सेना अधिकारी हैं।

वायु सेना में जाने से पहले उन्होंने अपनी पढ़ाई टिहरी, उत्तरकाशी , श्रीनगर और पंतनगर से संपूर्ण की। उन्होंने दो विषयों में स्नातकोत्तर और एम फिल के अलावा, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में एम बी ए भी किया है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!