सड़क सुरक्षा: ड्राइवरों को जागरूक कर शपथ दिलाई गयी
गढ़ निनाद ब्यूरो * 13 जनवरी 2020
देवप्रयाग/चम्बा: 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत थाना देवप्रयाग व चम्बा पुलिस द्वारा चिकित्सा शिविर आयोजित कर जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढवाल के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक थाना-चम्बा एवं थानाध्यक्ष देवप्रयाग द्वारा अपने-अपने थाना परिसर में मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया।
यह खबर: “थाना देवप्रयाग द्वारा राजकीय महाविद्यालय में छात्राओं की आत्मरक्षा हेतु कार्यशाला”
भी पढ़ें
यह खबर: “देवप्रयाग पुलिस ने ली नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बैठक”
भी पढ़ें
जिसमें थाने में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों का तथा हाईवे पर चलने वाले वाहन चालक/ टैक्सी यूनियन के वाहन चालकों का मेडिकल करवाया गया तथा साथ ही जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें वाहन चालकों/जन सामान्य को सड़क सुरक्षा/दुर्घटना के कारण / यातायात के नियमों के पालन सम्बन्धी दिशा निर्देश आदि विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। साथ ही टैक्सी ड्राइवरों को पैम्पलेट वितरित करते हुए सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई गयी।
यह खबर: “कानूनी जागरूकता, आपदा प्रबंधन और आत्मरक्षा पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर”
भी पढ़ें
यह खबर: “हिन्डोलाखाल पुलिस ने लोगों को किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक”
भी पढ़ें
सम्बंधित खबर भी पढ़ें:
- सड़क सुरक्षा को लेकर लंबगांव पुलिस ने निकाली बाईक रैली
- एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बचाए लापता छात्र: एक कि मौत