सीएम रावत और जनरल सिंह ने किया ऑलवेदर रोड़ के निर्माण कार्यों का हवाई सर्वेक्षण
गढ़ निनाद * 20 फ़रवरी 2020
नई टिहरी/उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत एवं केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने चारधाम ऑल वेदर रोड़ का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद मातली में प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि उत्तराखंड मेंं 2021 होने जा रहे कुंभ से पूर्व चारधाम में निर्माणाधीन ऑलवेदर सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। सिंह ने कहा कि आज हमने जो हवाई सर्वेक्षण किया वो इसलिए किया कि हम वस्तु स्थिति देखने के बाद चारधाम से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर इसका समाधान करेंगे।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 2021 से पूर्व ऑलवेदर के सभी प्रोजेक्ट हर हाल में तैयार हो करें, ताकि कुंभ में जो यात्री आए वह चार-धाम यात्रा को भी आसानी से कर सकें। सिंह ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी मेरे साथ इस सर्वेक्षण में स्वयं चल रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि चारधाम प्रोजेक्ट का कार्य जल्द पूरा होगा।
मातली हेलीपैड पहुंचते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं केंद्रीय राज्य मंत्री बीके सिंह का फूल मालाओं के साथ ज़ोरदार स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक, पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, सुरेश चौहान, लोकेंद्र सिंह बिष्ट, प्रताप पंवार चंदन सिंह पंवार, जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान, पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, सहित चारधाम सड़क से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत और राज्यमंत्री भारत सरकार जनरल वी.के. सिंह जी ने ऑल वेदर रोड निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। ऑल वेदर रोड का कार्य पूरा होने पर चारधाम आने वाले यात्रियों की यात्रा निश्चितरूप से सुगम होगी व स्थानीय लोगों को इसका लाभ प्राप्त होगा।#AllWeatherRoadWork pic.twitter.com/TvJIAjColB
— Garh Ninad (@GarhNinad) February 20, 2020