रोजगार मेला: 36 का चयन, 330 बेरोज़गार पंजीकरण
जिले के 330 बेरोज़गार युवाओं ने कराया पंजीकरण
गढ़ निनाद समाचार, 7 फरवरी 2020
नई टिहरी: सेवायोजना विभाग की ओर से आईटीआई परिसर नई टिहरी में रोजगार मेला आयोजित किया गया। मेले में दूर-दूर से आए बेरोज़गार युवाओं ने पंजीकरण करवाते हुए विभिन्न कंपनियों में रोज़गार के लिए आवेदन किया। रोजगार मेले का शुभारंभ सीडीओ अभिषेक रुहेला, पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली, दुग्ध संघ अध्यक्ष जगदम्बा बेलवाल, ब्लाक प्रमुख शिवानी बिष्ट व पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा संजय नेगी ने संयुक्त रुप से किया।
जिला सेवायोजना अधिकारी विक्रम ने बताया कि मेले में जिले के 330 बेरोज़गार युवाओं ने पंजीकरण कराया। जिसमें से पहले चरण में 36 अभ्यर्थियों को योग्यता व अनुभव के आधार पर चयन अलग-अलग कंपनियों में विभिन्न पदों के लिए किया गया। जबकि 59 युवाओं को द्वितीय चरण में साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है।
रोज़गार मेले में पल्स इंटरनेशनल, अपोलो होम हेल्थ केयर, रॉक मैन, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस टिहरी, इनोवा, सिपेट, मॉय एचआर सॉल्यूशन, रिलाइंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस सहित अन्य नेटवर्क मार्केटिंग से संबंधित कंपनियों ने प्रतिभाग किया।