राहुल गांधी की फ़ोटो पर जूता रखने वाले कर्मचारी के खिलाफ कांग्रेस ने कराई
गढ़ निनाद, 13 फरवरी 2020
नई टिहरी: राहुल गांधी द्वारा संसद में आरक्षण के मामले में दिए गए बयान से भड़के जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन ने नई टिहरी हनुमान चौक पर राहुल गांधी का पुतला फूंक कर विरोध जताया। इस बीच एक कर्मचारी ने पुतले में रखी राहुल गांधी की फोटो के ऊपर जूता रख दिया। इस कांग्रेसियों ने कड़ा विरोध जताते हुए नई टिहरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
शहर अध्यक्ष कांग्रेस मोनू नौडियाल के नेतृत्व में कांग्रेसी थाने गये और रिपोर्ट दर्ज कराई।। उन्होंने कहा कि लोकतन्त्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन लस तरह का कृत्य करने का नहीं। कहा कि राष्ट्रीय पार्टी के नेता की फोटो पर जूता रखने की कांग्रेस पार्टी निंदा करती है और ऐसे कर्मचारी के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की मांग करती है।
रिपोर्ट दर्ज करवाने वालों में शहर अध्यक्ष मोनू नौडियाल, मुशर्रफ अली, नवीन सेमवाल, दर्शनी रावत, आशा रावत, सतीश चमोली, लखवीर चौहान आदि उपस्थित थे၊