राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने किया रोजगार मेले का शुभारंभ
गढ़ निनाद * 20 फरवरी 2020
पौड़ी: उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा.धन सिंह रावत ने आज जीएनटीआई मैदान श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित रोजगार मेले का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। मेले में 35 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। रावत ने कहा कि हम वर्ष 2020 को रोजगार वर्ष के रूप में मना रहे है और सरकारी नौकरियों में भी लगभग 29 हजार वैकेंसी निकाल रहे हैं।
मंत्री रावत ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग में ही 12 सौ नौकरियां निकाली है। उन्होंने जनपद पौड़ी, चमोली, टिहरी और रूद्रप्रयाग से आये रोजगार मेले में रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं को शुभकामना दी।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सभी मंचासीन गणमान्य व्यक्तियों एवं रोजगार में मेले में आये जनपद पौड़ी, चमोली, टिहरी और रूद्रप्रयाग के आवेदकों का स्वागत करते हुए कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में आज पहली बार श्रीनगर गढ़वाल में रोजगार मेला आयोजित हो रहा है।
इस अवसर पर राज्य सिंचाई सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष अतर सिंह तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत, उपजिलाधिकारी श्रीनगर दीपेन्द्र सिंह, सेवायोजन अधिकारी पौड़ी मुकेश रयाल, रूद्रप्रयाग कपिल पाण्डेय, टिहरी विक्रम सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।