अरूण सिंह रावत बने आईसीएफआरई के महानिदेशक
गढ़ निनाद समाचार * 17 मार्च 2020
देहरादून। डॉ0 एस सी गैरोला, पूर्व महानिदेशक, भा.वा.अ.शि.प. देहरादून से महाराष्ट्र के अपने मूल कैडर में प्रत्यावर्तन के उपरांत अरूण सिंह रावत, निदेशक, वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून ने आज महानिदेशक, भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् देहरादून का पदभार संभाल लिया है।
श्री रावत 1986 बैच के झारखंड राज्य कैडर के भारतीय वन सेवा अधिकारी हैं। वर्तमान में वह निदेशक, वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून के पद पर हैं। रावत भौतिक विज्ञान और वानिकी में स्नातकोत्तर के साथ साथ मानव संसाधन प्रबंध विकास एवं संचालन अनुसंधान में स्नातकोत्तर डिप्लोमाधारी हैं और कानून में स्नातक हैं।
रावत को झारखंड के क्षेत्रीय और वन्यजीव क्षेत्र में अनुसंधान, शिक्षा, प्रशासन और वित्त का व्यापक अनुभव होने के साथ साथ विदेशों में कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कार्यशालाओं और प्रशिक्षणों में भाग लेने का भी अवसर प्राप्त हुआ है।