एक भारत श्रेष्ठ भारत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
5 फरवरी 2020 * गढ़ निनाद न्यूज़
कोटद्वार: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में दिनांक 5 मार्च को एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब के तत्वावधान में” एक भारत श्रेष्ठ भारत” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का प्रारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने किया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के बहुत से छात्र छात्राओं ने अपने विचारों को पोस्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया, प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टरों की सराहना की गई। उन्होंने भारत की श्रेष्ठ संस्कृति एवं अनेकता में एकता के महत्व को बताया।
5 फरवरी 2020 * गढ़ निनाद न्यूज़
प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत पोस्टर प्रतियोगिता का शुभारंभ।#poster#postercompetition #ekbharatshresthbharat#एक_भारत#श्रेष्ठ_भारत pic.twitter.com/HTEoHN82wc— Garh Ninad (@GarhNinad) March 6, 2020
कार्यक्रम के संयोजक डॉ० संजीव कुमार ने एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला और बताया कि विजय प्रतिभागियों को वार्षिक समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ० सीमा चौधरी विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान सहित अनेक प्रतिभागी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।