गढ़वाल विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन
गढ़ निनाद समाचार * 7 मार्च 2020
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार गढ़वाल की सांस्कृतिक टीम सभी सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रही है।
सांस्कृतिक प्रभारी डॉ० सीमा चौधरी ने बताया की प्रतियोगिता के पहले दिन ही 6 मार्च को टीम ने शुरुआत में ही राधा कृष्ण की झांकी प्रस्तुत की जिसमें टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
Garh Ninad:
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन#pgcollegekotdwar #culturalprograms #hnbgu pic.twitter.com/SbTvpYgDwW— Garh Ninad (@GarhNinad) March 7, 2020
इसी प्रकार काव्य पाठ में भी द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ तथा मिमिक्री और कव्वाली में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। दिनांक 7 मार्च को होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी महाविद्यालय की टीम प्रतिभाग कर रही है।
प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने सभी विजयी छात्र-छात्राओं तथा टीम प्रभारियों को बधाई दी।