ग्राफिक एरा ने पुलिस को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु 100 फेस शील्ड दिए
गढ़ निनाद न्यूज़ * 30 अप्रैल
देहरादून।
ग्राफिक एरा की टीम ने आज कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल पुलिस के जवानों को खासतौर से तैयार 100 फेस शील्ड भेंट किए।
ग्राफिक एरा की टीम ने पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज सिंह की मौजूदगी में आईएसबीटी और क्लेमनटाऊन क्षेत्र के तैनात जवानों को थ्री-डी प्रिंटर की मदद से तैयार ये फेस शील्ड दिए। इसके बाद आशारोड़ी चैक पोस्ट पर तैनात पुलिस के जवानों और पैरामैडिकल स्टाफ को थाना प्रभारी नरोत्तम बिष्ट की मौजूदगी में कोरोना से सुरक्षा के लिए फेस शील्ट दिए गए। ये फील्ड ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के टेक्नोलॉजी इंक्यूबेटर सेंटर और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में तैयार किए गए हैं।
मास्क लगाने के बाद ऊपर से ये फेस शील्ड पहनने से वायरस के संक्रमण का खतरा और कम हो जाता है। गौरतलब है कि कोविड-19 के कारण लॉकडाउन के दौरान ग्राफिक एरा 19000 किलोग्राम खाद्यान्न के साथ ही काफी संख्या में मास्क और सैनेटाइजर का वितरण कर चुका है।