Ad Image

पौड़ी जिले में फंसे अन्य राज्यों के लोग जो घर वापसी चाहते हैं, तत्काल कंट्रोल रूम से सम्पर्क करें

Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़

पौड़ी/नई टिहरी,30 अप्रैल 2020। जिलाधिकारी ने पौड़ी जिले में फंसे बाहरी लोगों को घर वापसी के लिए तत्काल कंट्रोल रूम से सम्पर्क करने को कहा है।

जिला प्रशासन के हवाले से बताया गया है कि गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिनांक 29/04/2020 को जारी दिशा निर्देश के क्रम में अन्य राज्यों के श्रमिक, तीर्थयात्री, विद्यार्थी तथा पर्यटक जो लॉकडाउन के कारण जनपद गढ़वाल में फंस गए हैं तथा अपने गृह राज्य जाना चाहते है से संबंधित सूचना उनके नाम, मोबाइल नंबर तथा गृह  राज्य एवं जनपद से संबंधित सूचना सहित शासन को तत्काल उपलब्ध कराई जानी है।

जिला प्रशासन ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जनपद में फंसे अन्य राज्यों के श्रमिक, तीर्थयात्री, विद्यार्थी तथा पर्यटकों को जो अपने गृह राज्य जाना चाहते हैं, कंट्रोल रूम के  संपर्क नंबर 01368221840, 01368 222450, 01368 222424तथा 9412082535 पर तत्काल संपर्क करें।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories