टिहरी में 267 लोगों को पहुंचाया गंतव्य, 40 सैम्पल भेजे लैब
गढ़ निनाद न्यूज़।
नई टिहरी,20 मई 2020। जिलाधिकारी डॉ०वी०षणमुगम के निर्देशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य महकमें द्वारा फैसिलिटी एवं होम कॉरेन्टीन पर रखे व्यक्तियों की लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है। बुधवार को देश के विभिन्न राज्यो से आये 267 लोगो को मुनिकीरेती से उनके गांवों तक जिला प्रशासन द्वारा सकुशल पहुंचाया गया।
अन्य राज्यों से बुधवार तक 8585 व्यक्ति जनपद में अपने घर आ चुके है। आतिथि तक कुल 6377 व्यक्ति होम कॉरेन्टीन एवं 6351 व्यक्ति संस्थागत कॉरेन्टीन पर है। तहसील प्रशासन द्वारा कॉरेन्टीन पर रखे गए व्यक्तियों से कॉरेन्टीन प्रोटोकाल के तहत अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।
आज जनपद से कोरोना संक्रमण के संभावित लक्षण वाले 40 व्यक्तियों के सेम्पल जांच हेतु लैब भेजे गए है। अब तक लिए गए कुल सैम्पल्स की संख्या 103 है। जनपद में अबतक 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वही आज चेक पोस्टों पर कुल 3997 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई । इसी के साथ कुल स्क्रीनिंग का आंकड़ा 100121 हो गया है।