Ad Image

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर ली कांग्रेसजनों द्वारा kovid-19 सम्बंधी राहत-बचाव कार्यों की जानकारी

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर ली कांग्रेसजनों द्वारा kovid-19 सम्बंधी राहत-बचाव कार्यों की जानकारी
Please click to share News

गढ़  निनाद न्यूज, नई टिहरी 7 मई 2020।

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल की एक महत्वपूर्ण बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने वर्तमान समय में कोरोना बीमारी कोविड-19 के चलते जनपद में कांग्रेस जनों द्वारा किए गए बचाव व राहत कार्य  की विस्तृत जानकारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षो एवं कांग्रेसजनों से ली।

यहां जारी एक बयान में जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने बताया कि बैठक में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय जी ने सभी कांग्रेस जनों को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद किया। साथ ही कहा कि  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को जनता की पीड़ा नही दिखायी दे रही है। वह शाम को फैसला लेकर सुबह होते होते वापस ले लेते हैं। कहा कि कांग्रेसजनों को इस विपरीत परिस्थिति में जनमानस के साथ जुड़कर उनका सहयोग करना चाहिए ।

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि जिस प्रकार राज्य सरकार ने प्रवासी उत्तराखंडियों के साथ छलावा किया है उससे साफ जाहिर होता है कि उत्तराखंड की सरकार को प्रवासियों से ज्यादा फिक्र शराब की दुकान खोलने की पड़ी हुई है। हमारे बार बार बोलने पर भी सरकार को प्रवासियों का दुख नही दिखता।

बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि जिस तरह से प्रवासीयों की घर गांव वापसी हो रही है उसको लेकर राज्य सरकार को एक ठोस रणनीति बनाकर उनको रोजगार मुहैया कराना चाहिए और पूर्वर्ती सरकार की “हिटो पहाड़ हिटो गाँव” योजना को लागू करना चाहिए । 

बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव विजयलक्ष्मी थलवाल,नरेंद्रचंद रमोला,मुसरफ अली,अनुरुदय सिंह नेगी धनीलाल साह,नई टिहरी शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, प्रतापनगर के प्रमुख प्रदीप रमोला ,देवी सिंह पंवार ब्लॉक अध्यक्ष,नैनबाग प्रदीप कबि,जौनपुर सुरेंदर सिंह रावत, चम्बा राजेन्द्र डोभाल,जुआ भरत बुटोला,जाखणीधार उत्तम सिंह नेगी,थौलधार सुमन सिंह गुसाईं,सकलाना गंभीर सिंह नेगी,बालगंगा सूर्य प्रकाश रतूड़ी,भिलंगना लक्ष्मी प्रसाद जोशी,युवा कांग्रेस अध्यक्ष कपिल जोशी, NSUI के जिलाध्यक्ष,हरिओम भट्ट आदि ने अपनी बात रखी।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories