जूनियर हाईस्कूल चमोल गांव में लगा 42वां स्वास्थ्य शिविर
गढ़ निनाद न्यूज़* 27 जून 2020
घनसाली: रावत क्लीनिक विनकखाल डॉ गोविन्द सिंह रावत द्वारा जूनियर हाईस्कूल चमोल गांव में 42वां स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर निःशुल्क दवा वितरण कर थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई।
शिविर में केमर पट्टी के ग्राम चमोल गांव, गवाना, गनगर, चामा, कुठियाडा, रयंटी आदि गांवों से आये ग्रामीणों ने लाभ उठाया। शिविर में डॉक्टर गोविंद रावत द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी लोगों की निशुल्क थर्मल स्कीनिग की गयी तथा व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक अल्ब 30 का वितरण किया गया।
उन्होंने लोगों को करोना जैसी महामारी से बचाव व सावधानी के लिए जागरूक किया गया व सभी लोगों को मास्क वितरण किया गया। क्षेत्र के सभी लोग स्वस्थ पाए गए।
शिविर में जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आनंद व्यास, प्रधान चमोलगांव श्रीमती शशि देवी, प्रधान बिजय पेैन्यूली बिलेश्वर, क्षेत्र पंचायत श्रीमती सुषमा देवी, क्षेत्र पंचायत प्रभात जोशी गनगर समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद रहे।