Ad Image

मौसम विभाग ने किया एलर्ट

मौसम विभाग ने किया एलर्ट
Please click to share News

रमेश रावत, गढ़ निनाद न्यूज़ * 4 जून 2020

नई टिहरी: मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार चार जून को राज्य के कई इलाकों में बारिश का अनुमान है। पहाड़ी इलाकों में तेज गरज और चमक के साथ ओले भी गिर सकते हैं। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। 

 मौसम विभाग की मानें तो पांच जून को प्रदेश के ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने का अनुमान है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में तेज रफ्तार हवा चल सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। छह जून को भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि होने के आसार हैं।

निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिन ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये रहने का अनुमान है। इससे एक बार फिर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आ सकती है। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories