घनसाली से घुतु-पँवालीकांठा के लिए यात्री दल रवाना
गढ़ निनाद न्यूज़* 10 जुलाई 2020
घनसाली: उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघठन एवं व्यापार मंडल घनसाली के संयुक्त तत्वाधान में आज शुक्रवार को दस स्दस्यीय यात्री दल घनसाली से घुत्तू-पँवाली कांठा के लिए रवाना हुआ। यात्री दल को चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट लोकेंद्र दत्त जोशी एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र डंगवाल ने ब्लॉक मुख्यालय घनसाली से रवाना किया।
यात्री दल का नेतृत्व अनिल रतूड़ी, बालगंगा महाविद्यालय की छात्रा कामिनी जोशी के साथ दल के सदस्य पूजा श्रीयाल, अंचल रतूड़ी, विजय सिंह, श्रीमती कलवाती देवी, राहुल बिष्ट, अंकित बिष्ट एवम् अनमोल रतूडी शामिल हैं।
दल को रवाना करने से पूर्व सेनेटाइज़र और मास्क भी दिए गये। साथ ही यात्रा में फिजिकल डिस्टेंस पर विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई।
यात्री दल रवाना करने से पूर्व जोशी और डंगवाल ने यात्री दल को रवाना करते हुए सयुंक्त रूप से कहा कि भिलंगना ब्लॉक में धार्मिक एवम् साहसिक पर्यटन की दृष्टि से रोजगार के बड़े पैमाने पर बहुत अधिक संभावनाएं है। दोनों नेताओं ने कहा कि, यदि गंगोत्री बिलक बूढ़ा केदार हटकुणी से घुटू, पंवाली कांठा-त्रियुगी नारायण-केदार नाथ मोटर मार्ग बनेगा तो खासकर भिलंगना के नौजवानों इससे रोजगार मिलेगा।
उन्होंने कहा कि मोटर मार्ग का निर्माण सामरिक दृष्टि से भी महत्त्वपूर्ण है। गंगोत्री भैरोघाटी से सेना को भटवाड़ी से बूढ़ाकेदार घुत्तू पंवाली से गुप्तकाशी होकर केदारनाथ सीमा और बद्रीनाथ सैन्य ठिकानों तक आपस में पहुंचने में बहुत आसानी होगी। जबकि वर्तमान में गंगोत्री से बद्रीनाथ और केदारनाथ बॉर्डर तक पहुंचने में गंगोत्री भैरोघाटी से उत्तरकाशी और चम्बा से श्रीनगर रुद्रप्रयाग होकर बद्रीनाथ अथवा केदार नाथ पहुंचने में कई किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है।
बता दें कि यात्री दल लौटने पर वहां की प्राकृतिक छटाओं से भरपूर इलाके की संपूर्ण संभावनाओं से जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल, रुद्र प्रयाग,चमोली व उत्तरकाशी को अवगत करवाएंगे। उनके माध्यम से विस्तृत रिपोर्ट भारत सरकार ,राज्य सरकार और सेना के मुखिया को अवगत कराकर मोटर मार्ग के निर्माण के लिए दबाव बनाएंगे। ऐसा न होने पर नौ जवानों के माध्यम से आंदोलन किया जाएगा।