नहीं रहे आंदोलनकारी धूम सिंह जखेड़ी

नहीं रहे आंदोलनकारी धूम सिंह जखेड़ी
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 01अगस्त 2020

घनसाली: घनसाली विधानसभा के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता, भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, उत्तराखण्ड राज्य आंदोनकारी एवं पत्रकार धूम सिंह जखेड़ी के आकस्मिक निधन से सम्पूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर है। वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। 

जखेड़ी ने सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों के साथ-साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने का काम किया है।

बताते चलें जखेडी ने राज्य आन्दोलन में वर्ष 1988 से सक्रिय रह कर राज्य प्राप्ति तक निर्णायक भूमिका निभाई। बासर क्षेत्र से ज़िला पंचायत टिहरी गढ़वाल में सक्रिय सदस्य, तथा भिलंगना विकास खंड के क्षेत्र पंचायत सदस्य रहते हुए विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में लेखन का कार्य किया। विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी रहते हुए समाज सेवा में हमेशा समर्पित और लग्नशील रहे। 

उनके निधन पर क्षेत्र के तमाम राजनीतिक, सामाजिक व पत्रकार संगठनों ने शोक जताया है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories