बिग ब्रेकिंग: कौडियाला के समीप पोकलैंड खाई में गिरी, 3 की मौत ,रेस्कयू जारी
गढ़ निनाद न्यूज़* 24 अगस्त 2020
देवप्रयाग। आज सोमवार की प्रात: कौडियाला-व्यासी के समीप एक जेसीबी-HR06 AV 0924 और एक पोकलैंड के ऊपर भारी मालवा आने से खाई में गिर गयी जिससे जेसीबी ऑपरेटर प्रभात, ऑपरेटर राजेश पुत्र बचनलाल, उम्र 32 वर्ष, निवासी पठानकोट, पंजाब, और चालक संजीव कुमार पुत्र बृजभूषण, उम्र 40 वर्ष, निवासी पठानकोट, पंजाब की दबने से मृत्यु हो गयी। एसडीआरएफ व स्थानीय पुलिस की टीम द्वारा शवों को निकाला जा रहा है।
आज प्रातः कौडियाला के करीब भारी चट्टानों के सरकने से जेसीबी ओर पोकलैंड के चपेट में आने से चालक सहित खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई है। ये मजदूर अचानक से लैंडस्लाइड से सभी चपेट में आ गए । एसडीआरएफ टीम तत्काल मय उपकरण के मौके पर पहुंची। राहत बचाव कार्य जारी है।