सीबीआई करेगी सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच -सुप्रीम कोर्ट

सीबीआई करेगी सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच -सुप्रीम कोर्ट
Supreme Court of India
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़*19 अगस्त 2020।

दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है। फ़ैसला सुनाते हुए जस्टिस ऋषिकेश रॉय ने कहा कि पटना में एफ़आईआर दर्ज होना भी क़ानूनी रूप से सही था। फैसले के बाद सुशांत की बहन श्वेता ने ख़ुशी जताई है।

सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा, ”ये सुशांत के परिवार की जीत है. सुप्रीम कोर्ट ने आज के फ़ैसले में जो कुछ भी कहा, वो सब हमारे पक्ष में था.” बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर ख़ुशी जताई है। 

बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने पटना में दर्ज मामले को मुंबई ट्रांसफर करने की अपील की थी। रिया ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जाँच मुंबई पुलिस पहले से ही कर रही है और उन्होंने अपना बयान भी पुलिस के सामने दर्ज कराया है। रिया ख़ुद को सुशांत की गर्लफ़्रेंड बताती हैं लेकिन सुशांत के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की मौत रिया के कारण हुई है। 

बता दें कि सुशांत के पिता ने 25 जुलाई को पटना के राजीव नगर थाने में रिया के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था। रिया की ओर से वकील श्याम दीवान और बिहार सरकार की ओर से मनिंदर सिंह ने दलीलें पेश की थीं, वहीं सुशांत के पिता की ओर से विकास सिंह और महाराष्ट्र सरकार की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने दलीलें दी थीं।

दूसरी ओर बिहार सरकार के वकील ने कहा था कि राजनीतिक दबाव के कारण महाराष्ट्र पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। इसके उलट महाराष्ट्र सरकार के वकील का कहना था कि बिहार में होने वाले चुनाव के कारण मामले का राजनीतीकरण हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस फैसले से शिव सेना काफी नाराज़ है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories