डॉ गोविन्द रावत को पद्मश्री पुरस्कार देने की मांग

गढ़ निनाद न्यूज़* 25अगस्त 2020
घनसाली। कोरोना काल में लगभग 6 दर्जन से अधिक गांवों की लगभग एक लाख से ऊपर कीआबादी को स्वंय के संसाधनों से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने वाले रावत होम्योपैथी क्लीनिक विनकखाल के डॉ गोविन्द सिंह रावत सच्चे अर्थों में एक कोरोना वारियर्स हैं।
जनसेवा की ललक उनमें परिवार से ही मिली है। उनके नेक कार्यो को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उन्हें पद्मश्री पुरस्कार दिए जाने की मांग की है।
बता दें कि डॉ रावत ने कोरोनाकाल में 60-70 शिविरों के माध्यम से 1लाख 5 हजार लोगों तक होम्योपैथी दवा आर्सेनिक अल्ब-30, मास्क, सेनेटाइजर आदि निःशुल्क देकर लोगों को जागरूक करने का काम किया।
नगर पंचायत चमियाला की अध्यक्ष श्रीमती ममता पंवार एवम प्रधान संगठन भिलगना ने एस डी एम घनसली के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी को कोरोना काल में डॉक्टर गोविंद रावत द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के लिए उन्हें पदमश्री पुरस्कार चयन हेतु ज्ञापन दिया है।