वैश्विक युवा नेतृत्व विकास – कार्यक्रम का सफल आयोजन
गढ़ निनाद समाचार * 15 अगस्त 2020
देहरादून: 12 अगस्त अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मानवता व प्रेम संवाद के राजदूत डॉ0 संजना जॉन के साथ “वैश्विक युवा नेतृत्व विकास” कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 500 छात्रों की भारी भागीदारी रहीI ग्राफिक एरा के पाँच छात्र और एक सहायक प्रोफ़ेसर ने इस अंतर्राष्ट्रीय आयोजन में भाग लिया। इसमें सिविल इंजीनियरिंग की स्टूडेंट मनस्वी और मैनेजमेंट के राहुल मेहता विजयी रहे।
भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को एक पूरे दिन का प्रसारण राष्ट्रीय समाचार मंच APN न्यूज़ पर प्रसारित किया गया जिसमें अपनी स्वतंत्रता संवाद साझा करने के लिए समाज के सभी क्षेत्रों से कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व मौजूद थे। इसी कार्यक्रम में ग्राफ़िक एरा के दोनों विजयी छात्रों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए ।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ग्राफ़िक एरा ग्लोबल स्कूल की छठी क्लास की छात्रा पंखुड़ी रही जिसने राष्ट्र निर्माण के संबंध में छात्र और बच्चे का दृष्टिकोण राष्ट्रीय समाचार मंच पर प्रस्तुत किया ।