ग्राफिक एरा स्थापना दिवस, पूरी क्षमता से जुटने वाले कभी निराश नहीं होते- डॉ0 घनशाला

गढ़ निनाद न्यूज़ * 14 अगस्त 2020
देहरादून। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का 13वां स्थापना दिवस बहुत सादगी से मनाया गया। देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर इस वर्ष भव्य समारोह के स्थान पर ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. कमल घनशाला का वीडियो संदेश जारी किया गया। हालांकि बधाई देने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।
आज ही के दिन 12 साल पहले ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को केंद्र सरकार ने डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया था। इस अवसर पर अपने वीडियो संदेश में डॉ. कमल घनशाला ने ग्राफिक एरा के 27 सालों के सफर के खट्टे मीठे अनुभव साझा करते हुए कहा कि लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करके पूरी क्षमता से जुट जाने वालों को कभी निराशा का सामना नहीं करना पड़ता।
उन्होंने कहा कि 27 साल पहले एक छोटे से कम्प्यूटर सेंटर से शुरू हुआ ग्राफिक एरा का सफर दो विश्वविद्यालयों, उनके चार परिसरों और निर्माणाधीन मेडिकल कालेज से होता हुआ नई मंजिल की ओर बढ़ रहा है। डॉ. घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा ने एक के बाद एक कीर्तिमान कायम किए हैं, लेकिन नए लक्ष्य निर्धारित कर लेने की जुजूत्सू में खुशियों मनाने का वक्त ही नहीं मिल पाता।
उन्होंने ग्राफिक एरा की कामयाबी का श्रेय अपने परिवार के समर्पित भाव से सहयोग करने, सही दिशा में बढ़ने के लिए सहयोग देने वालों, शिक्षकों, परिश्रमी छात्र-छात्राओं, एलुमिनाई और अभिभावकों को दिया। इस अवसर पर डॉ. घनशाला ने ग्राफिक एरा के महानिदेशक रहे प्रसिद्ध शिक्षाविद स्वर्गीय के. पी. नौटियाल को याद किया। स्थापना दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में बधाई देने का सिलसिला शाम तक चलता रहा।