2500 का ईनामी प्रवेश गिरफ़्तार
गढ़ निनाद न्यूज़ * 2 अक्टूबर 2020
देहरादून। पुलिस महानिदेशक अपराध कानून व्यवस्था उत्तराखंड द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ टीम ने से इनामी अपराधी प्रवेश उर्फ लल्ला पुत्र सलीम निवासी कुंजा मरतालियों, रामपुर घाट रोड नियर आईटीआई कॉलेज पौन्टा हिमाचल को गिरफ्तार किया है। वांछित अपराधी विगत 3 वर्षों से फरार चल रहा था। एसटीएफ ने 1अक्टूबर को उसे हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया।
बता दें कि 19/20 जून 2020 को जनपद उधमसिंहनगर के थाना काशीपुर क्षेत्र में मानव विहार कॉलोनी मानपुर रोड काशीपुर स्थित सुमित जैन के मकान में घुसकर सुमित जैन उनकी माता श्रीमती सुधा जैन को डंडों से मार कर उनको गंभीर रूप से घायल कर उनके घर से सोने के जेवरात आदि की लूट की गई थी।
इस घटना में कुल 8 अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए जिनमें छह अभियुक्तों को जिला पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। शेष दो अपराधी जिनमें से प्रवेश व एक अन्य अपराधी फरार चल रहे थे। प्रवेश उर्फ लल्ला ने पूछताछ के दौरान घटना में संलिप्त होना बताया गया। पुलिस द्वारा इस अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे थे परंतु यह स्थान बदल बदल कर अपने को गिरफ्तारी से बचा रहा था। उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 2500 का इनाम भी घोषित किया गया था।
पुलिस के अनुसार उक्त शातिर अपराधी का आपराधिक इतिहास रहा है। जिस पर धारा 397, 395, 412, 399, 402 के तहत अभियोग पंजीकृत थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक उमेश कुमार, कांस्टेबल संजय कुमार,अनूप भाटी, कैलाश नयाल, अनिल, वीरेंद्र नौटियाल और महेंद्र नेगी शामिल थे।