युवा महोत्सव में टीमों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

युवा महोत्सव में टीमों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां
Please click to share News

लोकगीत में देवप्रयाग और नृत्य में जौनपुर रहे प्रथम

गढ़ निनाद समाचार* 28 दिसम्बर 2020

नई टिहरी।  रविवार को नई टिहरी जिला मुख्यालय के बहुद्देशीय हाल में युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित जिलास्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलाकारों ने लोकगीत और लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। लोकगीत में देवप्रयाग ब्लॉक और लोकनृत्य में जौनपुर की टीम प्रथम स्थान पर रही।

युवा महोत्सव का उद्घाटन जाखणीधार ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी और मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रूहेला ने संयुक्त रूप से किया।

जिला युवा कल्याण अधिकारी डा. मुकेश चंद्र डिमरी ने बताया कि जिले में प्रथम स्थान पर रही दोनों टीमें 12 जनवरी को देहरादून में होने वाले राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगी।

लोकगीत में देवप्रयाग प्रथम, भिलंगना द्वितीय और जौनपुर तृतीय स्थान पर रहा। जबकि लोक नृत्य में जौनपुर प्रथम, देवप्रयाग द्वितीय, भिलंगना तृतीय रहा। वहीं एकल शास्त्रीय संगीत में गोपी फोंदणी ने प्रथम स्थान हासिल किया। 

युवा महोत्सव में जाखणीधार, प्रतापनगर, नरेंद्रनगर, थौलधार ब्लॉक की टीमों ने भी शानदार प्रस्तुतियां दीं। महोत्सव में निर्णायक की भूमिका महिपाल नेगी,निर्मल कुमार और सुनिधि थापा ने निभाई। 

कार्यक्रम में सभी ब्लॉकों के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories