सेवायोजन विभाग ने वेबीनार के माध्यम से राजकीय महाविद्यालय सतपुली में काउंसलिंग सत्र का किया आयोजन

सेवायोजन विभाग ने वेबीनार के माध्यम से राजकीय महाविद्यालय सतपुली में काउंसलिंग सत्र का किया आयोजन
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार* 19 दिसम्बर 2020

पौड़ी। सेवायोजन अधिकारी पौड़ी श्री मुकेश प्रसाद रयाल द्वारा आज दिनांक 19 दिसम्बर को वेबीनार  के माध्यम से राजकीय महाविद्यालय सतपुली में काउंसलिंग  सत्र का आयोजन किया गया । 

महाविद्यालय की ओर से काउंसलिंग सेल की प्रभारी सुश्री रीना शाह द्वारा कार्यक्रम का आयोजन व संचालन तथा  महाविद्यालय   के प्राचार्य श्री डी एन शर्मा द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई । 

सत्र में युवाओं को रक्षा क्षेत्र में रोजगार के अवसरों एवं आवश्यक प्रशिक्षण तथा शैक्षिक योग्यता के संबंध में मेजर करण रावत जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पौड़ी द्वारा विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। सेना भर्ती में प्रतिभाग कर रहे युवाओं को परीक्षा संबंधी जानकारी के साथ ही कोबिड काल में आयोजित भर्ती में प्रतिभाग से पूर्व आवश्यक दिशा निर्देशों के संबंध में श्री मुकेश रियाल सेवायोजन अधिकारी पौड़ी द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

श्री विनीत चकवाल एम जी एन एफ द्वारा भर्ती संबंधी मानकों के संबंध में पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक  व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories