देश-दुनियाविविध न्यूज़

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार जारी है तक़रार

Please click to share News

खबर को सुनें

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार जारी है तकरार

मुम्बई ब्यूरो

महारास्ट्र विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी या गठबंधन को बहुमत नहीं मिलने पर शिवसेना और भाजपा में तकरार जारी है। शिवसेना चाहती है कि शुरू के ढ़ाई साल वह राज करे और बाद के ढ़ाई साल भाजपा। लेकिन सत्ता के नशे में चूर भाजपा को फॉर्मूला रास नहीं आ रहा । यही कारण है कि महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनेगी इसको लेकर फिलहाल तस्वीर साफ नहीं है।

शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी से कहा कि वह उनकी पार्टी को महाराष्ट्र में अगली सरकार के गठन के लिए विकल्प ढूंढ़ने पर विवश न करे। उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि राजनीति में कोई ‘संत’ नहीं होता है। राउत ने एक समाचार चैनल के साथ बातचीत में कहा, ‘हम गठबंधन (भाजपा के साथ) में विश्वास करते हैं। लेकिन भाजपा को हमें सरकार गठन के लिए अन्य विकल्प ढूंढ़ने को विवश नहीं करना चाहिए। ’उन्होंने ये भी कहा, ‘राजनीति में कोई संत नहीं होता.’ राउत की ये बात वरिष्ठ सहयोगी भाजपा को ये संकेत है कि उससे परे सरकार गठन शिवसेना के लिए पूरी तरह असंभव नहीं है।

उन्होंने दावा किया कि दोनों दल सत्ता में ‘बराबर भागीदारी’ पर सहमत हुए थे और इस संबंध में मुंबई में घोषणा भी की गई थी। राउत ने कहा कि सरकार गठन को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है। कहा कि अगर भाजपा खुद अपने दम पर बहुमत जुटा लेती है तो वह इसका स्वागत करेंगे।

राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए भाजपा 105 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और शिवसेना को 56 सीट मिली हैं। इन दोनों दलों के बीच सत्ता में साझेदारी को लेकर तकरार बढ़ती जा रही है।

उधर 24 अक्टूबर को चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद से ही कांग्रेस-राकांपा गठबंधन के तबकों की ओर से ऐसे संकेत मिलते रहे हैं कि राज्य में भाजपा से परे सरकार गठन का शिवसेना का कदम हकीकत में बदल सकता है।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!