पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी, शीतलहर से घरों में दुबके लोग
गढ़ निनाद समाचार* 6 जनवरी 2020
नई टिहरी। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री में तो कई बार बर्फबारी हो चुकी है। बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब, औली में मंगलवार से आसमान में बादल छाए हुए थे। लेकिन देर रात से भारी बारिश के बाद बर्फबारी शुरू होने से डेढ़ से दो फिट तक बर्फ जम गई है। इससे ऊंचाई वाले इलाकों में भारी ठण्ड शुरू हो गई है।
इधर टिहरी गढ़वाल के ऊंचाई वाले इलाकों चन्द्रबदनी, खैट, पीडी, प्रतापनगर, सुरकंडा, धनोल्टी आदि स्थानों पर कहीं कहीं बर्फबारी हुई है तो कहीं ओलावृष्टि भी हुई है। बौराड़ी इलाके में अल सुबह ओले गिरने से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। अभी भी रुक रुक कर बारिश हो रही है। इससे शहर में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में और अधिक बर्फबारी और बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने आपदा प्रबंधन समेत सभी सम्बंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं।