ब्रेकिंग-7 मार्च को घर से निकले बुजुर्ग का सुराग नहीं

गढ़ निनाद समाचार*9 मार्च 2021।
नई टिहरी। विकास खण्ड देवप्रयाग के ग्राम डडुआ, हिसरियाखाल टिहरी गढ़वाल से एक बुजुर्ग सात मार्च 2021 से लापता हैं। परिजनों के अनुसार बुजुर्ग जयानन्द बड़ोनी उम्र 85 साल 7 मार्च 2021 की सुबह 09 बजे से अपने घर से निकले थे तब से लापता है।
बता दें कि बुजुर्ग दयानन्द बड़ोनी हाल निवास कारगी देहरादून से 6 मार्च 2021 को अपने गांव डडुआ हिसरियाखाल आये थे। 7 मार्च की सुबह टहलने निकले थे तब से गायब हैं। उनके बेटे राजेन्द्र बड़ोनी ने गुमसुदगी की रिपोर्ट राजस्व पुलिस चौकी में कराई है।
आम आदमी पार्टी के देवप्रयाग विधानसभा संयोजक एवं सामाजिक कार्यकर्ता गबर सिंह बंगारी ने बताया कि बुजुर्ग के लापता होने के बारे मे ज्यों ही उन्हें सूचना मिली तो वह उनके परिजनों से मिले। परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग की उम्र काफी होने की वजह से वह असंतुलन में हैं। काफी खोजबीन करने यहां तक कि ड्रोन कैमरे से भी गांव के आसपास खोजबीन की गई मगर उनका पता नहीं चल पाया है। बंगारी ने प्रशासन से बुजुर्ग की खोजबीन करने की मांग की है।
अगर यह बुजुर्ग कहीं दिखें तो कृपया 9997807794, 9891704510, 9897484697 नंबर पर फोन करने का कष्ट करें। बुजुर्ग का हुलिया इस प्रकार है-
नाम – जयानंद बडोनी, रंग- गेहुआं, उम्र- 85 साल, कद – 5’3 । कपड़े- काली पैंट, काली स्वेटर, भूरे जूते, नीली टोपी ग्राम डडुआ, हिसरियाखाल टिहरी गढ़वाल