45 वर्ष से अधिक आयु वालों को एक अप्रैल से लगेगा टीका
गढ़ निनाद समाचार।
उत्तरकाशी, 30 मार्च 2021। सोमवार तक कुल 4035 टीके फ्रन्ट लाइन वर्कर्स, 3082 टीके हेल्थ वर्कर्स एवं 23221 टीके बृद्धजनों समेत 45 से 59 वर्ष तक के गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को लगाये जा चुके हैं।
जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय एवं समस्त सामु0स्वा0के0/प्रा0स्वा0के0 के अतिरिक्त बुधवार को आराकोट, डामटा, गडूगाड़, सौर सांकरी, धौणी, गातू, कफनौल, पिपली, ढकाडा, खरादी, सरबडियार, ब्रह्मखाल, देवल, कामरा आदि में कोविड टीकाकरण सत्र स्थलों में टीका लगाया जायेगा।
जानकारी देते हुए मुख्यचिकित्साधिकारी डाॅ0 डी0पी0 जोशी ने बताया की पूर्व में भेजे गए नमूनों में से सोमवार को 337 की रिपोर्ट आई हैं l जिसमें से 08 आरटीपीसीआर पाॅजिटिव रिपोर्ट पाई गई। जनपद से आतिथि तक कुल 111994 सैंपल जांच के लिए भेजे गए जिसमें से वर्तमान तक 104929 की रिपोर्ट नेगेटिव, 3776 की रिपोर्ट पाॅजिटिव एवं 525 नमूनों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
बताया कि 01 अप्रैल, 2021 से जनपद में 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले सभी व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण आरंभ हो जायेगा। इस हेतु उनके द्वारा 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले व्यक्तियों से अपील की गई कि कोविड संक्रमण बचाव हेतु कोविड का टीका अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल पर अवश्य लगायें।