सीएम ने कुमांयू भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था का लिया जाएजा

सीएम ने कुमांयू भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था का लिया जाएजा
Please click to share News

हल्द्वानी/अल्मोड़ा,10 मई 2021। गढ़ निनाद ब्यूरो। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज हल्द्वानी और अल्मोड़ा दौरे पर रहे। मुख्यमंत्री अल्मोड़ा के बेस अस्पताल कोविड सेंटर पहुँचे, जहाँ उन्होंने अस्पताल निरीक्षण कर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आर जी नौटियाल से व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा के कोविड अस्पताल निरीक्षण करने के बाद कहा कि कोरोना से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है। की गयी है। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में सल्ट उपचुनाव होने के कारण जिले में आचार संहिता लगी थी जिस कारण यहाँ का बजट रुका था। लेकिन अब यहाँ के लिए पूरा बजट जारी कर दिया गया है।

सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, राज्य मंत्री रेखा आर्य, सांसद  अजय भट्ट , सांसद अजय टम्टा समेत बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories