किशोर उपाध्याय ने कोरोना योद्धाओं को बांटी मेडिकल किट, जरूरतमंदों तक पहुंचाएंगे किट
नई टिहरी, गढ़ निनाद ब्यूरो। कोविड महामारी से बचाव के लिए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वनाधिकार आंदोलन के प्रणेता किशोर उपाध्याय भी मुहिम में जुट गए हैं। आज सोमवार को मुहिम की शुरुआत टिहरी से स्वास्थ्य किट, सेनेटाइजर व मास्क वितरण से की गई।
उपाध्याय ने आज हनुमान चौक टिहरी से पहले दिन की शुरुआत फ्रंट लाइन वर्कर पत्रकारों, पुलिस, एलआईयू के जवानों तथा जरूरत लोगों को पांच सौ अधिक किट बांटकर की। उन्होंने कहा कि कोविड काल में सभी लोग एहतियात बरतें। कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। मास्क, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें ताकि इस महामारी से बचा जा सके।
उपाध्याय ने कहा कि उनके द्वारा टिहरी विधानसभा के हर गाँव में जरूरतमंदों को मेडिकल किट, मास्क, ग्लव्स, सेनेटाइजर आदि बांटी जाएगी। इसके लिए हमने कोरोना योद्धाओं से इस मुहिम की शुरुआत की है।
उपाध्याय ने कहा कि पत्रकार भी सुबह से लेकर शाम तक इस कोविड काल में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं, उन्हें भी अपने आप और अपने परिवार को इस महामारी से बचाना चाहिए।
उपाध्याय ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में आजकल सर्दी, जुकाम, खांसी बुखार आदि की शिकायतें आ रही हैं। ऐसे लोगों तक मेडिकल किट, मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स आदि पहुंचाने का हम प्रयास कर रहे हैं ताकि लोगों का जीवन बचाया जा सके।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट, सचिन उपाध्याय, मुशर्रफ अली, मुर्तजा बेग, दीपक चमोली, आनंद बेलवाल, लखवीर चौहान आदि मौजूद रहे।