Ad Image

मंगलवार को टिहरी में कोरोना के 273 तो चमोली में 150 नये मामले सामने आए

Please click to share News

नई टिहरी/चमोली, 4 मई 2021। गनिस। जनपद टिहरी में आज रिकॉर्ड तोड़ 273 नये मामले सामने आए हैं। अब आइसोलेशन में रखे गए लोगों की संख्या 1998 हो गई है। जबकि 1230 होम कवारेंटीन हैं। जिले में कंटेन्मेेंट जोन 10 है।

टिहरी में आज 273 कोरोना पॉजिटिव

चमोली में मंगलवार को कोरोना के 150 नए मामले सामने आए। मंगलवार को गोपेश्वर से 37, थराली से 19, पोखरी से 16, कर्णप्रयाग से 15, जोशीमठ से 14, गौचार से 11, गैरसैंण, देवाल व चमोली से 9-9, नारायणबगड से 3, घाट से 2 एवं अन्य स्थानों से 6 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है। जिले में अब तक 5718 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है। जिसमें से 4022 लोग स्वस्थ्य हो चुके है। जबकि 1496 केस एक्टिव हैं।
कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जनपद वासियों को संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी रखने एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिला अस्पताल सहित गौचर, कर्णप्रयाग एवं जोशीमठ में भी ट्रू-नाॅट मशीन से भी कोविड टेस्ट किया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए जा रहे है। मंगलवार को 1044 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 117863 व्यक्तियों के सैंपल की जांच की गई। जिसमें से 112145 सैंपल नेगेटिव तथा 5718 सैंपल पाॅजिटिव मिले और 1652 लोगों की रिर्पोट आनी बाकी है। 
गौचर बैरियर 763 तथा गैरसैंण बैरियर पर 501 बाहरी प्रदेशों से आने वाले नागरिकों का रैपिड एंन्टीजन टेस्ट किया गया। कोविड संक्रमण के उपचार के लिए 102 मरीजों कोविड सेंटर में रखा गया है। इसके अलावा 1334 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। मेडिकल टीम द्वारा होम आइसोलेट मरीजों की नियमित जाॅच की जा रही है। ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमों द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की नियमित जानकारी दी जा रही है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories