Ad Image

मरीजों को हर हाल में अस्पताल में मौजूद सुविधाओं का मिले लाभ, वरना होगी कार्रवाई-डॉ धन सिंह नेगी

मरीजों को हर हाल में अस्पताल में मौजूद सुविधाओं का मिले लाभ, वरना होगी कार्रवाई-डॉ धन सिंह नेगी
Please click to share News

नई टिहरी, गढ़ निनाद ब्यूरो। टिहरी विधायक डॉ धन सिंह नेगी ने जिला अस्पताल को लेकर आए दिन मिल रही शिकायतों को लेकर सोमवार को अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल प्रबंधन को लंबे हाथों लिया। नेगी ने हिमालयन अस्पताल की तरफ से पीपीपी मोड में संचालित जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जाहिर की।

विधायक ने अस्पताल प्रबंधन से एक से 15 मई तक अस्पताल में ओपीडी, एक्स रे, अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन की पूरी जानकारी मांगी। उन्होंने ने आश्चर्य जताया कि अस्पताल में सभी तरह की सुविधाएं होने के बावजूद शिकायतें मिल रही हैं जबकि मरीजों को इन सुविधाओं का लाभ मिलना चाहिए।

विधायक नेगी ने कहा कि अस्पताल के बारे में शिकायतें मिल रही हैं कि यह रेफ़रल सेंटर बन गया है, डॉक्टर भी मरीजों से अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन एवं सीएमएस को कड़े शब्दों में कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों की नियमित तैनाती हो साथ ही मरीजों और तीमारदारों के साथ व्यवहार ठीक न होने की शिकायत अगर फिर मिली तो बख्शा नहीं जाएगा। यही नहीं कोविड एक्ट में कार्रवाई भी की जा सकती है।

उन्होंने सीएमएस व प्रबंधन को स्वास्थ्य सुविधाएं चाक चौबंद रखने के सख्त निर्देश दिए।विधायक ने इस दौरान सभी वार्डों का निरीक्षण कर मरीजों का हाल चाल भी पूछा। कुछ मरीजों ने बताया कि वह कई घण्टे से एक्सरे के लिए इंतजार कर रहे हैं । इसपर विधायक ने प्रभारी सीएमएस डॉ.अक्षिता जैन और हिमालयन अस्पताल के प्रबंधक साइम कमर को आड़े हाथों लिया। 

इस दौरान पूर्व प्रमुख बेबी असवाल, भूपेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories