Ad Image

पीएम ने की गुजरात में तत्काल राहत उपायों के लिए 1,000 करोड़ रुपए के फंड की घोषणा

पीएम ने की गुजरात में तत्काल राहत उपायों के लिए 1,000 करोड़ रुपए के फंड की घोषणा
Please click to share News

गुजरात, गढ़ निनाद ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के ताऊते तूफान प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करने के बाद अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। उन्होंने गुजरात को 1000 करोड़ रुपए का फंड देने की घोषणा की।

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में तूफ़ान प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने राज्य में तत्काल राहत उपायों के लिए 1,000 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता की घोषणा की। उन्होंने पूरे भारत में चक्रवात ताउते के कारण अपनी जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपए और घायल लोगों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की भी घोषणा की। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा–

“चक्रवात तौके के मद्देनजर स्थिति का आकलन करने के लिए गुजरात और दीव के कुछ हिस्सों में हवाई सर्वेक्षण किया। केंद्र सरकार चक्रवात से प्रभावित सभी राज्यों के साथ मिलकर काम कर रही है। pic.twitter.com/wGgM6sl8Ln

 -नरेंद्र मोदी (@narendramodi) 19 मई,  2021″

प्रधान मंत्री ने कहा है कि सभी प्रभावित राज्यों को केंद्र को अपना आकलन भेजने के बाद तत्काल वित्तीय सहायता दी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि केंद्र राज्य में नुकसान का आकलन करने के लिए जल्द एक टीम भेजेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री विजय रुपाणी सरकार को हर सम्भव मदद करने का भी भरोसा दिया।

*****

इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में ताऊते तूफान से हुई तबाही का हवाई सर्वेक्षण किया। उनके साथ मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और मुख्य सचिव मौजूद रहे। प्रधानमंत्री हवाई सर्वेक्षण करने के बाद अहमदाबाद में समीक्षा बैठक करेंगे। जिसमें वह अधिकारियों के साथ बैठक कर गुजरात में ताऊते तूफान से हुए नुकसान की भरपाई का ऐलान कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने चक्रवात ताउते से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए गुजरात और केंद्र शासित क्षेत्र दीव के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। गुजरात में ताउते तूफ़ान के कारण कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई इलाकों में भारी बारिश और नुकसान की खबर है। 

उन्होंने आज गुजरात में हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण किया। गुजरात के भावनगर, दीव, गुना, जाफराबाद आदि में ज्यादा नुकसान हुआ है। लगभग 25 परसेंट बिजली के पोल गिर गए हैं, खेती बर्बाद हो गई है,उद्योग उद्योगों को काफी नुकसान हुआ है। 

किसानों को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री उनके नुकसान की भरपाई करेंगे। प्रधानमंत्री ने गुजरात में हुए नुकसान की भरपाई के संकेत पहले दिए थे, लेकिन अब समीक्षा बैठक के बाद हो सकता है वह ऐसी कुछ घोषणा करेंगे। गुजरात में मोदी चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए एक दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories