उत्तराखंडविविध न्यूज़

संत निरंकारी मिशन की सहभागिता में वैश्विक युवा महोत्सव 2025 का सफल आयोजन

Please click to share News

खबर को सुनें

पानीपत। महात्मा गांधी के “अहिंसा, शांति एवं सर्वधर्म समभाव” जैसे शाश्वत आदर्शों को युवा पीढ़ी तक पहुँचाने और वैश्विक एकता की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से गांधी ग्लोबल फैमिली (जीजीएफ), नेशनल यूथ प्रोजेक्ट (एनवाईपी) तथा संत निरंकारी मिशन (एसएनएम) के संयुक्त तत्वावधान में “वैश्विक युवा महोत्सव 2025” का भव्य आयोजन 2 से 7 अक्टूबर तक संत निरंकारी सत्संग भवन, असंध रोड, पानीपत में संपन्न हुआ।

सात दिवसीय इस अंतरराष्ट्रीय महोत्सव में भारत सहित विभिन्न देशों से लगभग 400 युवा प्रतिनिधियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। आयोजन ने विचारों, संस्कृति और मानवता के संदेश के आदान-प्रदान का एक सशक्त मंच प्रदान किया। प्रतिदिन प्रातः 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक चले कार्यक्रमों में योग सत्र, श्रमदान, संवाद, भाषाओं की कक्षाएँ तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं। देश-विदेश से आए युवा कलाकारों की प्रस्तुतियों ने ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना को साकार किया। सभी प्रतिभागियों के लिए निःशुल्क आवास व भोजन की सुव्यवस्थित व्यवस्था की गई।

3 अक्टूबर को आयोजित उद्घाटन समारोह में गांधी ग्लोबल फैमिली के अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री श्री गुलाम नबी आजाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन के सचिव श्री जोगिंदर सुखीजा तथा नेशनल यूथ प्रोजेक्ट के सचिव श्री रण सिंह परमार भी मंच पर मौजूद रहे। स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों व समाजसेवियों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की।

संत निरंकारी मिशन की ओर से प्रेस एवं पब्लिसिटी विभाग के मेंबर इंचार्ज श्री राकेश मुटरेजा और प्रचार विभाग के कॉर्डिनेटर श्री हेमराज शर्मा की सक्रिय भूमिका रही। उन्होंने युवाओं को मिशन के सिद्धांतों — “ईश्वर की एकता, मानव की एकता और धर्म का सार – प्रेम” — से अवगत कराया तथा बताया कि आध्यात्मिक समरसता, सेवा और शांति से ही विश्व बंधुत्व संभव है।

‘Oneness Talk’ संवाद श्रृंखला के अंतर्गत 3 व 4 अक्टूबर को हुए सत्रों की अध्यक्षता क्रमशः श्री राकेश मुटरेजा और श्री हेमराज शर्मा ने की। इनमें वैश्विक नागरिकता, मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक उत्तरदायित्व और गांधीवादी विचारधारा पर गहन विचार-विमर्श हुआ।

समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे गांधीजी के सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात कर समाज व विश्व स्तर पर शांति, सहयोग और सद्भावना के संवाहक बनेंगे। यह आयोजन केवल सांस्कृतिक या शैक्षणिक गतिविधियों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि एक जीवंत वैचारिक आंदोलन बनकर उभरा जिसने नई पीढ़ी को गांधी दर्शन के आलोक में मानवता के सार्वभौमिक मूल्यों से जोड़ने का कार्य किया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!