अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

लम्बगांव/ नई टिहरी। नशे के विरुद्ध टिहरी पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल के निर्देशन अभियान में लगातार जारी है। ड्रग्स जागरुकता सप्ताह में थाना लम्बगांव द्वारा गांव- देहात क्षेत्र में शराब की फुटकर बिक्री करने वाला एक व्यक्ति अवैध शराब सहित किया गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने विनोद कुमार पुत्र श्री उम्मेद लाल निवासी ग्राम ओखला, पट्टी रैंका, थाना लम्बगांव, जनपद टिहरी गढ़वाल, उम्र 39 वर्ष को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में थाना लम्बगांव पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम में उप-निरीक्षक रविन्द्र जोशी, थाना लम्बगांव, कानि0 264 ना.पु. अनिल कुमार, थाना लम्बगांव शामिल रहे।