दरोगा विधायक विवाद प्रकरण: दरोगा के पक्ष में उतरे संत महात्मा , गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज

दरोगा विधायक विवाद प्रकरण:  दरोगा के पक्ष में उतरे संत महात्मा , गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज
Please click to share News

हरिद्वार। नृसिंह वाटिका आश्रम रायवाला के परमाध्यक्ष नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज ने दो दिन पूर्व मसूरी के माल रोड में घूमते वक्त मास्क लगाने को लेकर दरोगा का विधायक के साथ विवाद में दरोगा नीरज कठैत के स्थानांतरण को तीरथ सरकार की दबाव में की गई कार्रवाई बताते हुए कहा कि आज भले ही पुलिस के आलाधिकारी दरोगा के स्थानांतरण को विधायक के साथ विवाद के कारण नहीं बल्कि एक ही थाने में तीन साल से अधिक तैनात ना रहने के नियम के तहत किया गया बता रहे हों लेकिन क्या यह नियम विवाद वाले दिन ही याद आया ।

यही नहीं एक और कारण दिया गया है  कि अगर विवाद था भी तो दरोगा को सोशल मीडिया या किसी भी मीडिया के साथ बयानबाजी करने का अधिकार नहीं था। यदि कोई ऐसा विवाद था तो उसके लिए सीओ स्तर के अधिकारी को ही सार्वजनिक बयान देने का अधिकार मिला हुआ है लेकिन क्या ऐसी हरकतों से पुलिस का मनोबल नहीं टूटेगा। संत रसिक महाराज ने बताया कि वह शीघ्र ही केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर सरकार की इस करतूत को बताएंगे ताकि भविष्य में कोई राजनेता अपने पद का दुरुपयोग न कर सके।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories