टिहरी/ उत्तरकाशी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया वृक्षारोपण

नई टिहरी/उत्तरकाशी। विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला न्यायाधीश श्री अमित कुमार सिरोही के निर्देशन में जिला न्यायालय एवं आसपास वृक्षारोपण किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अशोक कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इस मौके पर जिला न्यायालय के सभी न्यायिक अधिकारी, श्रीमती रमा पांडेय अपर जिला जज, हरीश चंद्र कुटुंब न्यायाधीश, रितिका शर्मा सिविल जज सीनियर डिविजन, श्रीमती ममता पंत अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन, निशा देवी सिविल जज जूनियर डिवीजन, श्री संजय कुमार घिल्डियाल अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन, श्री महेंद्र बिष्ट सचिव बार एसोसिएशन, श्रीमती बीना सजवाण अधिवक्ता, प्रेम सिंह बिष्ट अधिवक्ता, प्राधिकरण एवं वन विभाग के कर्मचारी शामिल रहे।
उधर उत्तरकाशी में भी सुश्री दुर्गा शर्मा सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल के सहयोग से श्याम स्मृति मिश्रित वन में ‘पारिजात‘ प्रजाति का पौधा लगाया तथा उपस्थित लोगों को पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु जागरूक किया l
इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी ने मिश्रित वन में विभिन्न प्रकार के पौधों,जड़ी बूटियों के संबंध में जानकारी प्रदान की ।
सचिव द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर आम जनता एवं पराविधिक कार्यकर्ता हेतु विडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया, तथा इस कोविड-19 महामारी के दौरान पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया गया।



