सिरासू के ग्रामीणों को दी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
पौड़ी/यमकेश्वर। जिलाधिकारी गढ़वाल डा0 विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा निर्देश पर जनपद में राज्य सरकार की ध्वजवाहक योजनाओं को धरातल पर लाने हेतु रेखीय विभाग के अधिकारी कार्य में जुट गए है।
गुरुवार को जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिह नेगी ने जनपद के विकास खण्ड यमकेश्वर के अंतर्गत ग्राम सभा सिरासू में ग्रामीणों के साथ बैठक कर राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होमस्टे) योजना की जानकारी देते हुए कहा कि अपने पुराने घरों का जीर्णोद्धार कर किचन गार्डन व फुलवारी आदि विकसित करें ताकि पर्यटक आकर्षित हो सकें।
उन्होने वीरचन्द्र सिह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत विभिन्न योजना की जानकारी देते हुए कहा कि उक्त योजना के अन्तर्गत संचालित योजनाओं पर राज्य सहायता सुविधा भी प्राप्त कर सकते है। उन्होने कहा कि सिरासू ग्राम सभा में साल भर पर्यटकों से गुलजार रहता है। यहां होमस्टे, होटल, गेस्ट हाउस, टेंट कालोनी, वोटिंग, योगा, मेडिटेशन स्थल आदि का सृजन कर अपने स्वरोजगार को और अधिक मजबूत बना सकते है। चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने स्वरोजगार संबंधित तमाम जानकारियां हासिल की।
इस अवसर पर विजेन्द्र सिंह, भजन सिंह, वी.बी.सिंह, बुद्धि सिंह,होशियार सिंह, पृथ्वीपाल सिंह, शक्ति सिंह राणा, सत्यपाल सिंह राणा, वी.एस. रावत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।